प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तराखंड लिस्ट

केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत 1 अप्रैल 2016 को की थी. इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया गया था. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी को चयनित करके उन्हें पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी. जो लोग इस Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के लिए आवेदन करते हैं. उन लाभार्थियों की सूची प्रत्येक वर्ष जारी की जाती हैं. जिस आवेदक का नाम लाभार्थी सूचि में होता हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता हैं.

यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं. और ग्राम पंचायत आवास सूची उत्तराखंड को देखना चाहते हैं. तो PM Awas Yojana Uttarakhand Gramin List की नई सूचि को प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता हैं. इस लेख में PM Awas Yojana Uttarakhand List को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तराखंड लिस्ट

स्टेप 01 – प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तराखंड लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू में ‘Awassoft’ विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर ‘Report’ पर क्लिक करें.

PM Awas Gramin List

स्टेप 03 – इस पेज पर आपको H. Social Audit Reports सेक्शन में जाकर ‘Beneficiary details for verification’ के विकल्प पर क्लिक करना हैं.

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

स्टेप 04 – अब आपको इस पेज पर अपने राज्य उत्तराखंड, जिला, तहसील और गांव के नाम को सलेक्ट करना हैं. आप किस वर्ष की सूची देखना चाहते हैं. उस वर्ष का चुनाव करें. फिर ‘PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA’ को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को सही से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

PM Awas Yojana Uttarakhand

स्टेप 05 – अब आपके सामने ग्राम पंचायत आवास सूची उत्तराखंड प्रदर्शित हो जाता हैं. इस सूची में आवास कितने लोगों को आवंटित किया गया हैं. उसका विवरण दिखाई देता हैं.

PM Awas Yojana Haryana

स्टेप 06 – आप PM Awas Yojana Uttarakhand Gramin List को Excel और PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

सम्बंधित लेख
PMAY-G Beneficiary List Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Apply
PM Awas Portal Login कैसे करें Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Eligibility
Pradhan Mantri Awas Yojana Status Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy
PMAY Beneficiary Search करने की प्रक्रिया PM Awas Gramin List
rhreporting.nic.in 2024-25 New List PM आवास योजना के नई सूची में किसका नाम हैं कैसे जानें
PM आवास योजना लिस्ट में अपना नाम जोड़ें PM Awas Yojana Gujarat List चेक करें

Leave a Comment