प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गांव में रहने वाले गरीब बेघर परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी जनकल्याणकारी योजना हैं. इस योजना के तहत घर बनवाने के लिए सरकार के द्वारा सहायता राशी प्रदान की जाती हैं. इस Pradhan Mantri Awas Yojana का उद्देश्य सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करना हैं. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष लाभार्थीयों की सूची जारी की जाती हैं.
इस लेख में SECC (Socio-Economic Caste Census) Family Member Details अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रीया दी गई हैं.
SECC Family Member Details देखने की प्रक्रिया
स्टेप 01 – SECC Family Member Details देखने देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में ‘Stakeholders’ विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर ‘SECC Family Member Details’ पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – आपके सामने SECC Family Member Details का पेज ओपन हो जाता हैं. याह पर आपको अपना राज्य, PMAYID को दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर “Get Family Member Details” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने Family Member Details प्रदर्शित हो जाता हैं.
Socio-Economic Caste Census (SECC) के डाटाबेस जानकारी का उपयोग PMAY-G योजना के लाभार्थी की पात्रता और योग्ता की पहचान कर उनको दिए जाने वाले लाभ को प्रबंध करने के लिए किया जाता हैं.