प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के गरीब बेघर परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती हैं. सहायता की राशि को दो किश्तों में जारी किया जाता हैं. इस योजना का लाभ अभी तक करोड़ों परिवारों को मिल चूका हैं. जो इस Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए आवेदन करते हैं. प्रत्येक वर्ष उन लाभार्थियों की सूची जारी की जाती हैं. जिसका नाम इस लाभार्थियों की सूची में शामिल होता हैं. उनको अपने खुद के आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशी प्रदान की जाती हैं.
यदि आपके पास पक्का मकान नहीं हैं. और आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया हैं. और आपको अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पता करना हैं. तो इस लेख में प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
PM Awas Yojana (Urban) Status चेक कैसे करें?
स्टेप 01 – PM Awas Yojana (Urban) Status चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में Citizen Assessment विकल्प को सेलेक्ट करके Track Your Assessment Status पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने Track Your Assessment Status पेज प्रदर्शित होता हैं. जहाँ पर आपको स्टेटस चेक करने के लिए दो विकल्प दिखाई देते हैं.
- By Name, Father Name & Mobile Number
- Assessment ID
स्टेप 04 – यदि आप पहले विकल्प By Name, Father Name & Mobile Number को सेलेक्ट करते हैं. तो आपके सामने यह पेज प्रदर्शित होता हैं. जिसमे आपको State, District, City Name, अपना नाम, Father Name और मोबाइल नम्बर को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – अब आपके सामने आपने जो आवेदन किया था. उस आवेदन की स्थति वर्तमान में क्या उसका पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
स्टेप 06 – यदि आप दुसरे विकल्प Assessment ID को सेलेक्ट करते हैं. तो आपके सामने यह पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर आपको अपना Assessment ID और मोबाइल नम्बर को दर्ज करके sabmit बटन को क्लिक करें.
स्टेप 06 – आपके सामने आवेदन की स्थति वर्तमान में क्या उसका पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
PMAY-G Status चेक कैसे करें?
स्टेप 01 – PMAY-G Status चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में ‘StakeHolders’ विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर ‘IAY/PMAYG Beneficiary’ पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – यहाँ पर आप अपना “Registration Number” को दर्ज करके sabmit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – आपके सामने आवेदन की स्थति वर्तमान में क्या उसका पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.